स्मार्ट पोल का पब्लिक एड्रेस ​सिस्टम ठप:ट्रैफिक सिग्नल के लाउड स्पीकर से बजेगी खतरे की घंटी

Updated on 11-05-2025 11:05 AM

भारत-पाकिस्तान युद्ध की आशंका के बीच 7 मई को ब्लैक आउट के दौरान शहर के ज्यादातर इलाकों में सायरन सुनाई नहीं दिया। प्रशासन अब चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल पर लगे अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए सायरन बजाने की तैयारी कर रहा है। भले ही सीजफायर हो गया है, लेकिन आपात स्थिति से निपटने की शहर की तैयारी की पोल खुल गई है।

शहर में 69 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगे हैं, जिनमें से 47 पर अनाउंसमेंट सिस्टम काम करता है। आपात स्थिति में चौराहों पर सायरन बजा, तब भी हर घर और दफ्तर तक इसकी आवाज पहुंचना मुश्किल है। स्मार्ट सिटी कंपनी ने ऐसी ही आपातकालीन परिस्थितियों के लिए 300 करोड़ रुपए का इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर(आईसीसीसी) बनाया था। इस आईसीसीसी के जरिए स्मार्ट पोल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाना था। आईसीसीसी प्रोजेक्ट पहले ही ठप हो चुका है और स्मार्ट पोल तो केवल स्ट्रीट लाइट पोल बनकर रह गए हैं।

नाकाफी... अभी 47 सिग्नल पर होता है अनाउंसमेंट, शहर में लगे हैं 69 सिग्नल

सिस्टम से जोड़ने में 1 महीना लगेगा स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर के सभी सिग्नल पर अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने की कवायद शुरू कर दी है। देखा जा रहा है कि जिन 22 चौराहों पर सिस्टम नहीं है, उसे आईटीएमएस से कैसे जोड़ सकते हैं। इस प्रक्रिया में करीब एक माह का समय लगने की संभावना है।

स्मार्ट पोल पर भी नहीं मिली सुविधाएं 2017 में स्मार्ट पोल प्रोजेक्ट में दावा किया था कि स्मार्ट पोल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए आम जनों को आपात स्थिति की जानकारी दी जाएगी। इसमें ट्रैफिक जाम, पार्किंग की स्थिति, बाढ़ या अन्य आपात स्थिति की सूचना दी जानी थी। लेकिन यह नहीं हो सका।

यह होना था ICCC में

  • 2017 में आईसीसीसी प्रोजेक्ट लाया गया था।
  • कहा था कि मप्र की सभी स्मार्ट सिटी की इमरजेंसी और अन्य सुविधाओं के लिए एक इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनेगा।
  • नगर निगम, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड, बिजली कंपनी को जोड़ा जाना था।
  • इस आईसीसीसी में अत्याधुनिक आपदा नियंत्रण कक्ष भी स्थापित होना था।
  • 300 करोड़ के इस आईसीसीसी के लिए भोपाल स्मार्ट सिटी ने 60 करोड़ रुपए दिए थे।
  • ट्रैफिक सिग्नल पर लगा इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) इसी का हिस्सा है।

अनाउंसमेंट सिस्टम से सभी चौराहों को जोड़ रहे

फिलहाल स्मार्ट सिटी कंपनी के जरिए हम शहर के 69 चौराहों को अनाउंसमेंट सिस्टम से जोड़ रहे हैं। आईटीएमएस में सायरन की व्यवस्था करेंगे जो एक साथ सब जगह सुनाई देगा। आईसीसीसी और स्मार्ट पोल प्रोजेक्ट की पूरी समीक्षा की जरूरत है।

-हरेंद्र नारायण, कमिश्नर, नगर निगम



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 May 2025
मप्र के सभी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल-कॉलेज और अकादमियों में चलने वाली कक्षाओं में क्या और कैसे पढ़ाया जा रहा है, इसकी मॉनिटरिंग एडीजी ट्रेनिंग ऑनलाइन कर रहे हैं। रोजाना किसी…
 12 May 2025
इस साल पीएम आवास, किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत, ग्रामीण कौशल, पेंशन योजना और राष्ट्रीय शिक्षा योजना के संचालन में फंड की कमी नहीं आएगी। जिन योजनाओं में 60% हिस्सेदारी…
 12 May 2025
मप्र में जल्द ही रेत सहित कई तरह के खनन पर अब तकनीक की मदद से नजर रखी जाएगी। इसके लिए खनिज विभाग ने 7500 से अधिक खदानों की जियो…
 12 May 2025
शुगर की जांच के लिए खून की कुछ बूंदें चाहिए होती हैं, लेकिन आने वाले कुछ समय में यह जरूरी नहीं होगी। मरीज को सिर्फ एक डिवाइस में फूंक मार…
 12 May 2025
डेटिंग एप के जरिए दोस्ती के बाद रेप का मामला सामने आया है। आरोपी बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र है। जबकि पीड़िता विवाहित है। पिपलानी पुलिस ने केस दर्ज करने के…
 12 May 2025
भोपाल के एक निजी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुए रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले में पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपियों ने एक…
 12 May 2025
चुनावों में हार और दलबदल के बाद अब कांग्रेस अपने कैडर मैनेजमेंट पर फोकस कर रही है। अपने सभी विधायकों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, विधानसभा प्रभारियों को अब कांग्रेस आवासीय…
 12 May 2025
भोपाल । मध्य प्रदेश के सभी विभागों में कर्मचारियों की भर्ती के नियम समान करने की तैयारी है। इसके लिए आदर्श भर्ती नियमावली बनाई जा रही है। शासन ने इसकी जिम्मेदारी…
 12 May 2025
भोपाल। भेल के रिटायर्ड जीएम जार्ज कुरियन की सनसनीखेज हत्या से पर्दा उठने के बाद अब हत्या के कारणों को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। जॉर्ज कुरियन की नजदीकियां किरायेदार…
Advt.