इस मौके पर रिन्यूएबल एनर्जी के मिनिस्टर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज पूरी दुनिया रिन्यूएबल एनर्जी के लिए भारत की तरफ देख रही है। इसकी वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के लिए सामने एक विजन रखा है। गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने इसमें काफी काम किया है। राज्यों ने 2030 तक 540 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी का लक्ष्य रखा है। फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस ने 2030 तक ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन के लिए 386 अरब डॉलर देने का वादा किया है। इससे रिन्यूएबल एनर्जी सेक्तर में 82 लाख नौकरियां पैदा होंगी।