मुकेश अंबानी कैम्पा कोला बेचने के लिए रिटेलर्स को ज्यादा कमीशन दे रहे हैं। इसका सीधा सा अर्थ है कि वे अपने इस प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में दुकानों तक पहुंचाना चाहते हैं। रिलायंस कंज्यूमर रिटेलर्स को 6-8% मार्जिन दे रही है। वहीं अन्य कंपनियां केवल 3.5 से 5% का मार्जिन दे रही हैं।
स्नैक्स भी लॉन्च करने की तैयारी
पेप्सिको और कोका कोला कंपनियां मार्केट में अपने कुछ स्नैक्स भी बेचती हैं। इनमें पेप्सिको के स्नैक्स की संख्या ज्यादा है। इसमें लेज चिप्स, कुरकुरे आदि प्रमुख हैं। अब रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स भी स्नैक्स की मार्केट में उतरने की तैयारी में है। ऐसे में कोल्ड ड्रिंक्स वॉर अब स्नैक्स वॉर में भी शुरू हो सकता है। कंपनी चिप्स, नमकीन और बिस्कुट वाले स्नैक्स मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है।
मार्केट में धाक जमाने की तैयारी
इस समय सॉफ्ट ड्रिंक में बड़ी-बड़ी कंपनियों के बीच इस मार्केट में धाक जमाने की तैयारी है। भारत के सॉफ्ट ड्रिंक का कारोबार करीब 50 हजार करोड़ रुपये का है। कैम्पा कोला ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की कमाई काफी बढ़ा दी है। इसने वित्त वर्ष 2023-24 में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की कमाई में करीब 400 करोड़ रुपये का इजाफा किया है।