आयुष्मान योजना में 70+ के बुजुर्ग दिखा रहे दिलचस्पी, एक हफ्ते में ही 2 लाख से अधिक लाभार्थी जुड़े

Updated on 11-11-2024 12:33 PM
नई दिल्ली: आयुष्मान योजना में जब से 70 साल से उम्र के अधिक के बुजुर्गों को शामिल करना शुरू किया है, इसमें लोगों ने दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के डेटा के मुताबिक इस योजना के विस्तार के बाद एक हफ्ते में ही इससे 2 लाख से ज्यादा बुजुर्ग जुड़ गए हैं। सबसे ज्यादा बुजुर्ग केरल से जुड़े हैं।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का विस्तार किया था। अब इस योजना का लाभ 70 साल से ज्यादा के बुजुर्ग भी उठा सकते हैं। इस विस्तार को बुजुर्गों में काफी पसंद किया गया है। पीएम मोदी की घोषणा के एक हफ्ते के भीतर ही इस योजना से 70 साल से अधिक आयु के 2.16 लाख से अधिक नए लाभार्थी जुड़ गए हैं।

कौन राज्य है आगे?


अथॉरिटी के पास मौजूद 7 नवंबर तक के डेटा के मुताबिक इस योजना के विस्तार के बाद केरल से सबसे ज्यादा बुजुर्ग जुड़े हैं। इस राज्य से बुजुर्गों के लिए करीब 89,800 कार्ड जारी किए गए हैं।

केरल के बाद मध्य प्रदेश से सबसे ज्यादा बुजुर्ग इस योजना से जुड़े हैं। मध्य प्रदेश से 53 हजार नए लाभार्थी जुड़े हैं। वहीं तीसरा स्थान सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश का है। यहां से 47 हजार नए बुजुर्ग लाभार्थी इस योजना से जुड़े हैं।

वहीं सबसे कम संख्या में बुजुर्ग दक्षिणी राज्यों से हैं। इनमें तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। तमिलनाडु से 3156, तेलंगाना से 3056 और आंध्र प्रदेश से 3488 बुजुर्ग ही एक हफ्ते में इस योजना से जुड़ पाए।

इन राज्यों में नहीं है यह स्कीम


आयुष्मान योजना में दिल्ली और पश्चिम बंगाल शामिल नहीं हैं। दिल्ली की आप सरकार और पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार ने इस योजना में शामिल होने से मना किया हुआ है। हालांकि पंजाब की आप सरकार ने इस योजना के विस्तारित संस्करण को लागू किया है।

क्या है आयुष्मान योजना?


इस योजना को साल 2018 में पहली बार लॉन्च किया गया। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम है। इस योजना के तहत लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। लाभार्थी किसी भी अस्पताल में जाकर फ्री इलाज करा सकता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए PMJAY की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होता है।

अगर किसी भी अस्पताल में इलाज से इनकार किया जाता है, तो AB PM-JAY की वेबसाइट पर, 14555 नंबर पर फोन करके, ईमेल, या फैक्स के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 November 2024
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सपाट बंद हुआ। मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया, एचएफसीएल लिमिटेड, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड, एनएमडीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और केपी ग्रुप…
 13 November 2024
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद क्रिप्टोकरेंसी में बहार आ गई है। बिटकॉइन अपने रेकॉर्ड हाई पर है। बुधवार सुबह इसकी वैल्यू करीब 88 हजार डॉलर थी। हालांकि…
 13 November 2024
नई दिल्ली: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो यह खबर जानना आपके लिए जरूरी है। 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती है। इसे गुरुपर्व के नाम से भी…
 13 November 2024
मुंबई: टाटा ग्रुप की एक कंपनी टीसीएस (TCS) यानी टाटा कंसलटेंसी लिमिटेड (Tata Consultancy Limited)। इस कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट हुए यह 20वां साल है। इस कंपनी के…
 11 November 2024
नई दिल्ली: भारतीय एविएशन सेक्टर में 11-12 नवंबर 2024 की आधी रात बेहद खास होगी। खासतौर से यह रात विस्तारा एयरलाइंस (Vistara) में काम करने वाले तमाम पायलट, एयर होस्टेस और…
 11 November 2024
नई दिल्ली: केरल की सुमिला जयराज (Sumila Jayaraj) ने कभी नहीं सोचा था कि नारियल का कारोबार उनकी किस्मत बदल कर रख देगा। कभी नौकरी करने वालीं सुमिला आज नारियल के…
 11 November 2024
नई दिल्ली: आयुष्मान योजना में जब से 70 साल से उम्र के अधिक के बुजुर्गों को शामिल करना शुरू किया है, इसमें लोगों ने दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है। नेशनल…
 11 November 2024
नई दिल्ली: प्याज की कीमत एक बार फिर से रुलाने लगी है। खुदरा बाजार में इसकी कीमत 80 रुपये किलो पार हो गई है। नई फसल न आने और निर्यात में…
 11 November 2024
नई दिल्ली: हाल के वर्षों के दौरान एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) में खूब तरक्की हुई है। अब हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज की सैर करने लगे हैं। लेकिन,…
Advt.