पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के जिम्बाब्वे की पूरी टीम सिर्फ 12.4 ओवर में सिर्फ 57 रन बनाकर सिमट गई। टी20 क्रिकेट में जिम्बाब्वे की टीम का यह सबसे लोएस्ट स्कोर भी है। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 5.3 ओवर में 61 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। बता दें कि ये वही जिम्बाब्वे है जिसके नाम टी20 फॉर्मेट में सबसे स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। जिम्बाब्वे ने टी20 फॉर्मेट में 344 रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल किया है।