जय शाह एक्शन में, पाकिस्तान की ड्रामेबाजी का होगा द एंड, इस दिन होगा चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर फैसला!
Updated on
04-12-2024 02:14 PM
नई दिल्ली: 30 नवंबर तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव रहे जय शाह अब इंटरनेशनल क्रिकेट के चेयरमैन बन चुके हैं। 1 दिसंबर को आईसीसी के चेयरमैन का पदभार संभाला। उनके इस पर आसीन होते ही सबसे बड़ा मामला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का सामने आया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारत सरकार टीम को सुरक्षा कारणों से वहां भेजने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर खींचतान में उलझे हुए हैं।