क्विंटन डिकॉक ने मचाई CPL में तबाही, बल्ले से रन नहीं आग बरसा रहे हैं, ठोका तूफानी शतक

Updated on 15-09-2024 05:21 PM
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के धाकड़ क्रिकेटर क्विंटन डिकॉक अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कैरेबियन प्रीमियर लीग में तबाही मचा रहे हैं। सीपीएल 2024 में बारबाडोस के लिए खेलते हुए गयाना वॉरियर्स के खिलाफ टूर्नामेंट में 16वें मैच में उन्होंने तूफानी शतक ठोक दिया। डिकॉक ने सिर्फ 60 गेंद में अपना शतक पूरा किया। बारबाडोस के लिए ओपनिंग करने उतरे डिकॉक 68 गेंद में 115 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 छक्के और 8 चौके भी लगाए। इस तूफानी बल्लेबाजी के साथ ही डिकॉक सीपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं।

सीपीएल 2024 में डिकॉक का बल्ला आग बरसा है। अभी तक के उनकी पारी को देखा जाए तो उन्होंने टूर्नामेंट में बारबाडोस के लिए 87, 19, 48, 39 और 115 रन बनाए हैं। इस तरह यह विकेटकीपर बल्लेबाज टूर्नामेंट अब तक कुल 308 रन बना लिए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। डिकॉक के इस दमदार खेल के कारण ही रॉयल्स की टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है।

बारबाडोस ने 32 रनों से जीता मुकाबला

वहीं बात करें मैच की तो बारबाडोस रॉयल्स ने गयाना वॉरियर्स को 32 रन से हरा दिया। मुकाबले में बारबाडोस की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। बारबाडोस के लिए डिकॉक के अलावा और कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाजी में अपना कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि, अंत में जेसन होल्डर ने जरूर 10 गेंद में 28 रनों की पारी खेलकर टीम को 205 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।

बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में बारबाडोस के खिलाड़ियों ने जरूर कमाल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने सिर्फ 3 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि, मध्यक्रम में बल्लेबाजों ने जरूर एक कोशिश की थी, लेकिन बारबाडोस के गेंदबाजों ने रनों पर अंकुश लगाकर रखा, जिससे टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट खोकर सिर्फ 173 रन ही बना पाई।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 September 2024
चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने दो दिनों तक लाल मिट्टी वाली पिच पर अभ्यास करने के बाद मंगलवार को यहां काली मिट्टी से बनी पिच पर अभ्यास किया, जिसे…
 18 September 2024
नई दिल्ली: दिल्ली के दो क्रिकेटर साथ बैठकर बात करें और किसी की मौज न लें ऐसा कैसे हो सकता है। अब विराट कोहली और गौतम गंभीर को ही ले लीजिए। टीम इंडिया के हेड…
 18 September 2024
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश की राइवलरी हमेशा से ताबड़तोड़ रही है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच के साथ-साथ भारी विवाद भी देखने को मिले हैं। मैदान पर दोनों…
 18 September 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए इस वक्त कुछ सही नहीं चल रहा है। साल के शुरुआत में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में फ्लॉप…
 18 September 2024
बारबाडोस: विराट कोहली, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी जहां फिटनेस के मामले में क्रिकेट को नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ ऐसे क्रिकेटर भी हैं, जो फिटनेस…
 18 September 2024
चेन्नई: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजों के अच्छे स्पिन आक्रमण के सामने हाल के संघर्ष को दरकिनार करते हुए मंगलवार को कहा कि उनके बल्लेबाज दुनिया के…
 17 September 2024
चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट होना है। इससे पहले भारतीय टीम ने नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया। टीम इंडिया ने रणनीति तैयार करने के लिए दो टीम…
 17 September 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज यानी 17 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1986 में चेन्नई में हुआ था।…
 17 September 2024
हुलुनबुइर: बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से गत चैंपियन भारत ने सोमवार को साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर मेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी…
Advt.