गजब! दुनिया का सबसे अनफिट क्रिकेटर, लोग उड़ाते थे मजाक, अब आधी टीम को यूं अकेले निपटा दिया

Updated on 18-09-2024 03:47 PM
बारबाडोस: विराट कोहली, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी जहां फिटनेस के मामले में क्रिकेट को नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ ऐसे क्रिकेटर भी हैं, जो फिटनेस को लेकर बुरा उदाहरण हैं। ऐसे ही एक क्रिकेटर वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल हैं। लगभग 137 किलोग्राम के रहकीम कॉर्नवाल हालांकि बुरी फिटनेस के बावजूद कैरेबियाई प्रीमियर लीग में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए मशहूर हो रहे हैं। वह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ बारबाडोस रॉयल्स की जीत के हीरो (प्लेयर ऑफ द मैच) रहे।

रहकीम कॉर्नवाल ने कमाल की गेंदबाजी की और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी बलखाती गेंदों के आगे सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बल्लेबाज बुरी तरह फेल रहे। एक से बढ़कर एक विध्वंसक बल्लेबाजों से भरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम 19.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। उसके लिए आंद्रे फ्लेचर ने सबसे अधिक 32 रनों की पारी खेली, जबकि जोशुआ डि सिल्वा और एनरिक नॉर्त्जे ने क्रमश: 25 और 22 रन की पारी खेली।

रहकीम कॉर्नवाल ने कप्तान आंद्रे फ्लेचर का शिकार किया, जबकि इसके बाद मिकाइल लुइस (0), श्रीलंका खतरनाक ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (10), बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए मशहूर ओडियन स्मिथ (0), रियान जॉन (1) को पवेलियन की राह दिखाई। 6.5 फीट आदमकद के धाकड़ रहकीम की घातक गेंदबाजी का आलम यह रहा कि विपक्षी टीम चाहकर भी बड़े शॉट्स नहीं लगा पा रही थी। पूरी पारी में कुल 4 छक्के लगे, जबकि 6 बार मैदानी शॉट से गेंद बाउंड्री के बाहर गई।

111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स ने 11.2 ओवरों में ही 113 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। विध्वंसक फॉर्म में चल रहे क्विंटन डि कॉक ने 38 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के के दम पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जबकि एलिक अथांजे ने 15 गेंदों में 3 चौके के दम पर नाबाद 22 रन की पारी खेली। कदीम 15 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का लगाते हुए 25 रन बनाकर आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। यह मैच बारबाडोस के किंग्सटन ओवल ग्राउंड में खेला गया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 September 2024
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले विराट कोहली और गौतम गंभीर की बातचीत ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच…
 19 September 2024
नई दिल्ली: कोलकाता में हाल ही में हुए आरजी कर कांड के बाद पूरे देश में तहलका मचा हुआ है। दरअसल, एक महिला डॉक्टर के रेप और उनके मर्डर के केस…
 19 September 2024
इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होगी। पहला मुकाबला चेपॉक स्टेडियम पर सुबह 09.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में…
 19 September 2024
चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया टेस्ट मैच के पहले दिन से ही खेल…
 19 September 2024
बुडापेस्ट: लगातार सातवीं जीत हासिल करते हुए भारतीय पुरुष टीम 45वें शतरंज ओलंपियाड में चीन को हरा चुकी है। सातवें राउंड में चीन को 2.5-1.5 के अंतर से हराते हुए बारतीय…
 19 September 2024
चेन्नई: बांग्लादेश के खिलाफ आज से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीन तेज…
 18 September 2024
चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने दो दिनों तक लाल मिट्टी वाली पिच पर अभ्यास करने के बाद मंगलवार को यहां काली मिट्टी से बनी पिच पर अभ्यास किया, जिसे…
 18 September 2024
नई दिल्ली: दिल्ली के दो क्रिकेटर साथ बैठकर बात करें और किसी की मौज न लें ऐसा कैसे हो सकता है। अब विराट कोहली और गौतम गंभीर को ही ले लीजिए। टीम इंडिया के हेड…
 18 September 2024
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश की राइवलरी हमेशा से ताबड़तोड़ रही है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच के साथ-साथ भारी विवाद भी देखने को मिले हैं। मैदान पर दोनों…
Advt.