पाकिस्तान, बांग्लादेश और अमेरिका से महंगा है भारत में पेट्रोल, कब मिलेगी राहत?

Updated on 16-09-2024 04:30 PM
नई दिल्ली: कच्चे तेल की कीमत में हाल में काफी गिरावट आई है और देश में भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कटौती की संभावना बढ़ गई है। माना जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले आम लोगों को राहत मिल सकती है। आम चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बावजूद भारत में पेट्रोल की कीमत पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन और अमेरिका से ज्यादा महंगा है। देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये लीटर के आसपास बनी हुई है। सरकार का कहना है कि अगर कच्चे तेल की कीमत लंबे समय तक 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहती है तो पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की जा सकती है।

दुनिया में पेट्रोल की कीमत सबसे कम ईरान में है। इस देश में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 0.029 डॉलर यानी 2.43 रुपये है। यानी वहां करीब 73 रुपये में 30 लीटर की टंकी भरी जा सकती है। अफ्रीकी देश लीबिया में पेट्रोल की कीमत 0.032 डॉलर, वेनेजुएला में 0.035 डॉलर, मिस्र में 0.310 डॉलर, कुवैत में 0.344 डॉलर, अल्जीरिया में 0.347 डॉलर, नाइजीरिया में 0.468 डॉलर, कजाकस्तान में 0.512 डॉलर प्रति लीटर है। तेल संपदा से भरपूर देश सऊदी अरब में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 0.621 डॉलर चुकाने होंगे।

कहां है सबसे महंगा पेट्रोल


पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत करीब 78 रुपये लीटर है जबकि बांग्लादेश में 84.89 रुपये लीटर है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये है। अमेरिका में यह 0.945 डॉलर यानी 79.27 रुपये है। रूस, यूएई, इंडोनेशिया, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना में पेट्रोल की कीमत भारत से कम है। लेकिन दुनिया के कई देशों में पेट्रोल की कीमत भारत से ज्यादा है। इनमें साउथ अफ्रीका, जापान, साउथ कोरिया, कनाडा, स्पेन, यूके, जर्मनी और फ्रांस शामिल हैं। दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल हॉन्ग कॉन्ग में है। इस देश में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 3.269 डॉलर यानी 274 रुपये चुकाने होंगे। मोनाको, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड्स और डेनमार्क टॉप 5 देशों में शामिल हैं जहां पेट्रोल सबसे महंगा है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 September 2024
नई दिल्ली: सब्जियों और ईंधन के दाम घटने के चलते अगस्त में थोक महंगाई दर चार महीने के निचले स्तर पर आ गई। होलसेल प्राइस इंडेक्स पर आधारित इंफ्लेशन अगस्त में…
 18 September 2024
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपने सख्त मिजाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सड़कों का खराब रखरखाव करने वाली एजेंसियों एवं ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी…
 18 September 2024
नई दिल्ली: भारत का व्यापार घाटा अगस्त में रेकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया। सोने की खेप में उछाल से मासिक आयात में 3.4% की तेजी आई और यह $64.4 अरब…
 18 September 2024
नई दिल्ली: दिवालिया हो चुके कारोबारी अनिल अंबानी के लिए बड़े दिनों बाद गुड न्यूज आई है। उनकी कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अपना अधिकांश कर्ज चुका दिया है जबकि रिलायंस पावर…
 18 September 2024
गांधीनगर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी में इंटरेस्ट दिखाना विकल्प नहीं बल्कि दुनिया की मजबूरी है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से धरती के वजूद…
 18 September 2024
नई दिल्ली: लेबनॉन में पेजर ब्लास्ट में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं जबकि 3,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस पेजर की कहानी भी अजीब है। अमूमन…
 16 September 2024
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहले वंदे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। उससे पहले रेलवे ने आज बड़ा फैसला लिया है। वंदे मेट्रो का…
 16 September 2024
नई दिल्ली: नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों ने उन बिल्डर्स के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू करने और उनकी संपत्ति जब्त करने का फैसला किया है, जिन्होंने प्राधिकरणों को अपना बकाया चुकाने…
 16 September 2024
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ रही है। इसके लिए कंपनी ने देश की अग्रणी आईटी कंपनी इंफोसिस से…
Advt.