Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के मौसम में लगातार बदलाव जारी है. अब सुबह में ठंडी हवाओं की वजह से हल्की ठंड का एहसास हो रहा है लेकिन दिन में धूप निकलने से थोड़ी-सी गर्मी का एहसास होता है. धूप में पहले की तरह तल्खी नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 कम 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1 कम 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से कम दर्ज हो रहा है I

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और दिनभर धूप निकली रहेगी. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि 24 अक्टूबर यानी दीपावली तक मौसम का मिजाज इसी तरह का रहेगा. दिल्ली के साथ ही इससे सटे नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम साफ रहेगा और धूप निकलती रहेगी. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 22 अक्टूबर तक न्यूनतम तापमान गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि नवंबर के पहले हफ्ते में ठंड बढ़नी शुरू हो जाएग I

कैसा रहेगा आज का मौसम - दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा I नोएडा में अधिकतम तापमान 32.9 और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है I मौसम साफ रहेगा I

दिल्ली की हवा चौथे दिन भी रही खराब -दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद हवा साफ हुई थी लेकिन पिछले तीन दिनों से वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. चौथे दिन भी दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार बुधवार की सुबह दिल्ली के आईटीओ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘खराब’ श्रेणी में 231 दर्ज किया गया है I वहीं, दूसरी तरफ नोएडा में भी हवा ‘खराब’ श्रेणी में 276 और गुरुग्राम में भी ‘खराब’ श्रेणी में 210 रिकॉर्ड की गई है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है I