अभिषेक कुमार पर लाइन मार रहे हैं एल्विश यादव! चीनी के नाम पर कृष्णा ने खिलाया 'जहर', हुआ मन खराब
Updated on
04-04-2025 05:45 PM
कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में इस हफ्त राम नवमी का जश्न मनाया जाएगा। इस मौके पर सभी कंटेस्टेंट्स कुछ खास पकवान बनाएंगे। हालांकि उस दौरान हमेशा की तरह हंसी-ठिठोली देखने को मिलेगी। शो के तीन प्रोमो जारी हुए हैं। एक में जहां एल्विश यादव और अभिषेक कुमार के बीच कुछ अलग ही कनेक्शन देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरे प्रोमो में शेफ की बताई डिश सुनकर सबके होश ही उड़ गए।
'लाफ्टर शेफ्स 2' के पहले प्रोमो में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा के स्टेशन पर भारती आती हैं। वहां कॉमेडियन उन्हें एक सफेद रंग का कुछ पाउडर टेस्ट कराते हैं। ये जांचने के लिए कि वह क्या है। हालांकि कश्मीरा उसे शक्कर बताती हैं लेकिन जैसे ही भारती और कृष्णा उसे एक चुटकी टेस्ट करते हैं, फौरन थूक देते हैं। इतना ही नहीं, विक्की जैन, सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे, राहुल वैद्य, सबको वह चखाते हैं और उस कड़वाहट से सबका मुंह खराब हो जाता है। सुदेश तो कहते हैं कि- जहर है ये। कश्मीरा भी जोर से पूछती हैं कि फिर क्या है ये?
'लाफ्टर शेफ्स 2' के पहले प्रोमो में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा के स्टेशन पर भारती आती हैं। वहां कॉमेडियन उन्हें एक सफेद रंग का कुछ पाउडर टेस्ट कराते हैं। ये जांचने के लिए कि वह क्या है। हालांकि कश्मीरा उसे शक्कर बताती हैं लेकिन जैसे ही भारती और कृष्णा उसे एक चुटकी टेस्ट करते हैं, फौरन थूक देते हैं। इतना ही नहीं, विक्की जैन, सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे, राहुल वैद्य, सबको वह चखाते हैं और उस कड़वाहट से सबका मुंह खराब हो जाता है। सुदेश तो कहते हैं कि- जहर है ये। कश्मीरा भी जोर से पूछती हैं कि फिर क्या है ये?
एल्विश यादव मार रहे हैं अभिषेक कुमार को लाइन?
इसके बाद तीसरे प्रोमो में एल्विश यादव आटे के लिए समर्थ और अभिषेक के स्टेशन पर जाते हैं और कहते हैं कि वो आटा उनका है। उन्होंने बहुत मुश्किल से गूथा है। लेकिन अभिषेक कहते हैं कि ये वाला हमारा है। लेकिन एल्विश बोलते हैं कि उन्हें दोनों ही उन्हें अपना लग रहा है। अभिषेक जवाब देते हैं कि दोनों कैसे उनके हो जाएंगे। तब एल्विश कहते हैं- तुम भी तो मेरे हो। अभिषेक ने कहा- एल्विश भाई तू मेरे पर लाइनें मारने लग गया है। ये अच्छी बात नहीं। मौके पर चौका मारते हुए राहुल वैद्य 'मां का लाडला बिगड़ गया' गाना गाकर चिढ़ाते हैं। फिर अभिषेक, राव साहब को बुलाते हैं और आंख मारते हैं और एल्विश भी वैसा ही रिएक्शन देते हैं और ये देख सब हंस पड़ते हैं।
'इंडियाटुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, जावेद अख्तर ने कहा था, 'दरअसल 'जंजीर' के लिए अमिताभ बच्चन आखिरी पसंद थे। स्क्रिप्ट धर्मेंद्र जी के लिए लिखी गई थी, लेकिन किसी कारण से उन्होंने…
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद वर्कमोड में लौट आए हैं। उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर नया पॉडकास्ट शेयर किया। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर इमरान…
आखिरकार इंतज़ार खत्म हुआ क्योंकि अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का पहला गाना रिलीज़ हो गया है जिसमें तमन्ना भाटिया अपनी अदाओं से जादू चला रही हैं। कुछ दिन…
'खौफ' में चुम दरांग के अलावा मोनिका पवार, रजत कपूर, 'गुल्लक' फेम गीतांजलि कुलकर्णी, अभिषेक चौहान, प्रियंका सेठिया, रिया शुक्ला और शिल्पा शुक्ला हैं। हर किसी के चेहरे पर डर और खौफ…
फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने द एकेडमी अवार्ड्स में स्टंट डिजाइन ऑस्कर को शामिल किए जाने की खबर पर अपना रिएक्शन दिया है। 10 अप्रैल को द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर…
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अकसर ही अपने बेबाक बयानों के कारण विवादों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने सनातन…
एक्टर और कॉन्टेंट क्रिएटर अविनाश द्विवेदी की वेब सीरीज 'दुपहिया' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो की सक्सेस के बाद अविनाश ने अपनी बीवी, एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना…