चारू असोपा ने पैसों की तंगी के कारण 3 साल की बेटी संग छोड़ा मुंबई, बोलीं- राजस्थान में रहकर करूंगी बिजनेस
Updated on
11-04-2025 05:21 PM
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी करने वाली एक्ट्रेस चारू असोपा ने मुंबई की भागदौड़ को पीछे छोड़ते हुए जीवन का एक बड़ा फैसला लिया है। एक्ट्रेस अब अपनी बेटी जियाना के साथ राजस्थान के अपने घर बीकानेर वापस चली गई हैं। चारू का हाल ही में एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया, जिसमें वह सोशल मीडिया पर सलवार कमीज और साड़ी बेचती नजर आईं।