1973 की ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में शुमार रही 'जंजीर'
फिल्म 'जंजीर' में अमिताभ बच्चन के अलावा जया बच्चन, प्राण, बिंदु, ओमप्रकाश, इफ्तिकार और केश्तो मुखर्जी समेत कई कलाकार थे। यह साल 1973 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार रही थी। यह साउथ इंडियन सिनेमा में भी मील का पत्थर साबित हुई। रजनीकांत भी इसमें अमिताभ की एक्टिंग देख इंस्पायर हो गए थे।