भारतीय वैज्ञानिक निक्कू मधुसूदन कौन हैं, जिनकी एलियन ग्रह की खोज ने किया कमाल, दुनिया भर में हो रही चर्चा
Updated on
18-04-2025 02:11 PM
लंदन: वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से 120 प्रकाश वर्ष दूर ग्रह पर जीवन को लेकर एक अभूतपूर्व खोज की है, जो आने वाले समय में एलियंस को लेकर हमारी सोच को बदल सकती है। दिलचस्प बात है कि इस अभूतपूर्व खोज को भारतीय मूल के कैम्ब्रिज प्रोफेसर डॉक्टर निक्कू मधुसूदन ने किया है। नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप (JWST) के डेटा का इस्तेमाल करते हुए डॉ. मधुसूदन और उनकी टीम ने सुदूर ग्रह K2-18b के वायुमंडल में मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड जैसे अणुओं का पता लगाया है, जो जीवन की खोज में बड़ा कदम है।