भारती सिंह को पपाराजी ने कहा 'उबली हुई माधुरी दीक्षित' तो कॉमेडियन ने दिया मजेदार जवाब, अब फैंस कर रहे तारीफ
Updated on
16-04-2025 02:33 PM
कॉमेडी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में आना वाल एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। जिसकी शूटिंग के लिए कलाकार 15 अप्रैल के दिन सेट पर स्पॉट हुए थे। हर कंटेस्टेंट ने किसी न किसी बॉलीवुड सेलेब का पॉप्युलर किरदार खुद में ढाला था। उसकी तरह गेटअप लिया था। इस दौरन भारती सिंह भी 'हम आपके हैं कौन' की माधुरी दीक्षित के भेष में दिखाई दी थीं। लेकिन पपाराजी ने उन्हें 'उबली हुई माधुरी दीक्षित' कहा तो कॉमेडियन ने ऐसा जवाब दिया, जिसकी अब खूब तारीफ हो रही है।