रायपुर। जेसीआई रायपुर कैपिटल (जोन-9) 27 अप्रैल को खैरागढ़ स्थित मनोहर गौशाला में फैमिली इवेंट आयोजित करने जा रहा है। यह आयोजन सौम्या कामधेनु गौ माता के दर्शन और पूरे दिन पारिवारिक मेलजोल के लिए रखा गया है।
इवेंट के प्रतिभागी सुबह 8:30 बजे टैगोर नगर स्थित एमएलए रेस्ट हाउस से रवाना होंगे। कार्यक्रम के दौरान गौशाला में दिनभर का समय बिताया जाएगा और शाम को वापसी होगी।
गौशाला के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया कि यह आयोजन सांस्कृतिक और धार्मिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राजेश अग्रवाल, सिद्धार्थ मुकीम, प्रनेश जैन, सूरज अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।