800 करोड़ से इत्तु-सी दूर है 'छावा', 47वें दिन लाखों में कमाई, 'एम्पुरान' 6 दिन में 225 करोड़ पार
Updated on
02-04-2025 01:23 PM
विक्की कौशल की पीरियड-ड्रामा 'छावा' कमाई के युद्ध में अब आखिरी पड़ाव पर है। 47वें दिन यह फिल्म वर्ल्डवाइड 800 करोड़ क्लब में शामिल होने से रत्तीभर के लिए चूक गई है। देश में भी यह 600 करोड़ की दहलीज पर है। पर सिनेमाघरों में 'सिकंदर' की रिलीज और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में सलमान के फैंस की बंपर भीड़ का 'छावा' पर सीधा असर पड़ा है। यह फिल्म सोमवार को ईद की छुट्टी के बावजूद करोड़ में कारोबार नहीं कर सकी। रिलीज के बाद अब यह बीते दो दिनों से लाखों में सिमट रही है। मंगलवार को कमाई और अधिक गिर गई है। दूसरी ओर, मोहनलाल की विवादों में घिरी 'एल: एम्पुरान' की कमाई भी जहां देश में गिरती जा रही है, वहीं दिलचस्प है कि विदेशों में यह भारत से अधिक कारोबार कर रही है।लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी 'छावा' ने 47 दिनों में देश में 594.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन और 708.74 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसमें से हिंदी वर्जन में फिल्म ने 579.03 करोड़ रुपये का टोटल बिजनस किया है। जबकि 15.87 करोड़ रुपये की कमाई तेलुगू वर्जन से हुई है। 'छावा' अब तक महाराष्ट्र के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स से सबसे ज्यादा कमाई कर रही थी। लेकिन तीन दिनों से अब इस पर 'सिकंदर' का कब्जा है। बल्कि सलमान की फिल्म मल्टीप्लेक्स में जहां फीकी पड़ गई है, वहीं देशभर के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में हाउसफुल जा रही है।