भोपाल : मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों के लिए आई. आर. सी. टी. सी ज्योतिर्लिंग सहित द्वारका और शिरडी के लिए "भारत गौरव विशेष पर्यटन ट्रैन" चलाने जा रही है। जो की मध्य प्रदेश के रीवा से शुरू हो रही है I राजेंद्र बोरबन, मैनेजर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, कि मध्य प्रदेश से "भारत गौरव विशेष पर्यटन ट्रैन" चलाई जा रही है, जो मप्र के अलग-अलग स्थानों (देवास, इंदौर, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी, रीवा, सतना, जबलपुर, मैहर, नरसिंहपुर, रतलाम, सुजालपुर, उज्जैन ) से तीर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी I अभी तक 250 तीर्थ यात्री लोगों ने बुकिंग करवा चुके है I
कहाँ - कहाँ जाएगी यह विशेष ट्रैन
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 25 मार्च 2025 को रीवा से 'ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिरडी यात्रा' के लिए रवाना होगी। इस ट्रैन से तीर्थ यात्री द्वारका, सोमनाथ, त्रियबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर एवं घृष्णेश्वर कि यात्रा कर सकेंगे ।
कितना होगा किराया :
2 nd ac में किराया 45,900 और थर्ड ac का 34,600 वहीँ स्लीपर के लिए 20,700 का पैकेज IRCTC द्वारा निर्धारित किया गया है,जिसमे साइट सीन भोजन साथ ही ठहरने की व्यवस्था भी IRCTC के द्वारा की जाएगी एवं मेडिकल फैसिलिटी भी उपलब्ध रहेगी I
यह तीर्थ यात्रा 10 दिन और 11 रात की रहेगी I IRCTC की वेबसाइट से भी टिकट बुक की जा सकती है I