आज VIP Industries और NLC India समेत इन शेयरों में दिखेगा ऐक्शन, लगाएंगे दांव
Updated on
22-11-2024 02:07 PM
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई। इससे भी स्थानीय बाजार प्रभावित हुआ था। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी के साथ एशियाई और यूरोप के शेयर बाजारों में कमजोर रुख से भी कारोबारी धारणा पर असर पड़ा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 422.59 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 77,155.79 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 775.65 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 168.60 अंक यानी 0.72 फीसदी टूटकर 23,349.90 अंक पर बंद हुआ था।