अडानी और उनके भतीजे के खिलाफ समन जारी, 21 दिन में जवाब पेश करने का मिला समय
Updated on
23-11-2024 04:21 PM
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है। मामला सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए कथित तौर पर 265 मिलियन डॉलर (2200 करोड़ रुपये से ज्यादा) की रिश्वत देने के आरोप से जुड़ा है। अमेरिकी कोर्ट ने दोनों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था।