नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी. पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने की उम्मीद कम नजर आ रही है. वह दूसरे बच्चे के पिता बने हैं और इसी वजह से पर्थ टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इसको लेकर अपनी बात रखी है.
रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. भारतीय कप्तान ने अपने फैंस के साथ इस खुशखबर को साझा भी किया. बेटे के जन्म के बाद खबर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. वह परिवार और नवजात के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. TOI के मुताबिक बीसीसीआई को उन्होंने इस बात की जानकारी भी दे दी है.
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने RevSportz से बात करते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा जल्द ही टीम में शामिल होंगे, क्योंकि टीम को कप्तान की जरूरत है. उनकी पत्नी ने कल रात (शुक्रवार) को एक बेटे को जन्म दिया है, इसलिए मुझे यकीन है कि वह जा सकते हैं. वह जितनी जल्दी हो सके जा सकते हैं और अगर मैं उनकी जगह होता, तो पर्थ टेस्ट खेलता.”
गांगुली ने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच एक हफ्ते दूर है. क्योंकि यह एक बड़ी सीरीज है और शायद वह इसके बाद ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे. वह एक शानदार कप्तान हैं. भारत को शुरुआत में अपने कप्तान की जरूरत है.”