रेबेका फर्ग्युसन ने बताया, मिशन सीरीज से क्यों इतना लगाव; कहा- नहीं पता होता अगली फिल्म में क्या करने जा रही !

Updated on 27-06-2023 02:42 PM
टॉम क्रूज़ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने और अपनी अगली बड़ी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट 1' के साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, और देशभर में इसके 12 जुलाई को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल व तेलगु भाषा में रिलीज होने की उम्मीद है।
डेड रेकनिंग पार्ट वन में एक और अनुभवी फ़्रेंचाइज़ रेबेका फर्ग्युसन की भी वापसी हुई है, जो मैकक्वेरी के पहले मिशन 'रोग नेशन' में निर्देशक के रूप इस सीरीज का हिस्सा बनीं थीं, और अद्भुत ढंग से अपने कैरेक्टर इल्सा फॉस्ट को कहानी के एक महत्वपूर्ण और जरुरी अंग के रूप में मजबूती दी थी। जबकि एथन के साथ इल्सा के बार-बार होने वाले संघर्ष और क्लोज डायनामिक्स ने, फॉलआउट के अंत में दोनों के बीच एक असल कनेक्शन महसूस कराया था।
हालांकि मैकक्वेरी, क्रूज़ और फर्ग्यूसन सभी ने इल्सा और एथन के रिश्ते को, उस उतार-चढ़ाव के बीच जाने से रोकने की सिफारिश की है, जिसने पहले अक्सर स्पाई जॉनर को प्रभावित किया है। इस प्रतिबद्धता को अभी भी बहुत हद तक जीवित रखा गया है, जो डेड रेकनिंग में भी देखने को मिलेगा। मैकक्वेरी का कहना है, ''मुझे इल्सा में कभी कोई दिलचस्पी नहीं थी, वह केवल एथन की एक खास प्रेमिका थी।''
फर्ग्यूसन कहती हैं, "हम सालों से उनके बीच जारी रिश्ते के बारे में बात कर रहे हैं, क्योंकि ये बहुत कॉम्प्लेक्स है। इन दो लोगों के बीच का रिश्ता ट्रॉमा और बेहद गड़बड़ी से पैदा हुआ है, इन्हे कुछ ऐसी भावनाओं के रूप में समझा जा सकता है, जो लव अफेयर्स और रिश्तेदारी के किसी भी रूप से कहीं अलग है। इल्सा और एथन में एक-दूसरे की रक्षा करने और सहयोग करने का एक निःस्वार्थ भाव है, लेकिन इसी के साथ उनके अंदर खुद के अधिकार रखने और अपने तरीके से सही होने की इच्छा भी है। यह एक आकर्षक डायनामिक्स को दर्शाता है।"
इस फिल्म की स्टोरी डायनामिक में बदलाव के साथ-साथ उनका अनोखा रिश्ता भी विकसित होता रहेगा। मैकक्वेरी बताते हैं, "हम चाहते थे कि इस मिशन में रोमांच और रोमांस की भावना हो, क्योंकि इससे पहले हमने जो भी अधिक गंभीर-भावना वाली फिल्में जैसे रोग नेशन और फॉलआउट बनाई थी, हम इस फिल्म में उससे दूर जाना चाहते थे।"
फर्ग्यूसन का कहना है कि अब तक वे तीन मिशन फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं, जिनमें से डेड रेकनिंग पार्ट वन में उन्हें सबसे प्रभावशाली एक्शन सीक्वेंसेस में देखा गया है। वे कहती हैं, "यदि आप सबसे खतरनाक स्टंट करने में विश्वास नहीं रखते हैं, तो फिर मिशन फिल्म करने का क्या ही मतलब है? मुझे लगता है कि मिशन फिल्म की मेरे जीवन में सबसे खास स्थान रखने की वजह इसमें दिया जाने वाला प्रशिक्षण है। इसमें इतना नयापन है कि मैं नहीं जानती कि अगली फिल्म में मुझे क्या करने को मिलेगा। मुझे फिल्म से जुड़ा यह तथ्य बेहद पसंद है कि आपको पता नहीं होता कि कब आपको किसी किरदार विशेष के लिए किस तरह का प्रशिक्षण लेना पड़ जाए। चाहे बात छूरे-चाकू की लड़ाई की हो या फिर बंदूक की; मार्शल आर्ट की हो या फिर तलवार की लड़ाई की, इस फिल्म में मेरे लिए सब कुछ नया ही था।"
महत्वपूर्ण रूप से, फर्ग्यूसन का यह भी मानना ​​है कि यह मिशन उनके मन में अब तक का सबसे गहरा भावनात्मक सैलाब लाने का माध्यम बना है। वे कहती हैं, "सबके साथ से मिलकर हम अपनी तीसरी फिल्म को हिट करने में सक्षम रहे हैं। सभी किरदार व्यक्तिगत मुद्दों के उतार-चढ़ाव से पार पाते हुए यहाँ तक आए हैं। इस मिशन में प्रत्येक किरदार के गहन पहलू से भी अधिक बहुत कुछ देखने को मिलेगा।"
टॉम क्रूज़ के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' को पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जो 12 जुलाई को पूरे भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 April 2025
अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्‍म 'केसरी चैप्‍टर 2' का हाल बहुत अच्‍छा नहीं है। यह दुर्भाग्‍य ही है कि दर्शकों और समीक्षकों, दोनों से तारीफ मिलने के बावजूद…
 24 April 2025
टीवी के फेमस सीरियल्स में से एक 'सीआईडी' का दूसरा सीजन लगातार चर्चा में बना हुआ है। खासतौर से तब, जब खबर आई कि इस शो से एसीपी प्रद्युमन यानी…
 24 April 2025
तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता ने पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने हिंदू पर्यटकों को जानबूझकर निशाना बनाए जाने…
 24 April 2025
गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी ने उस दौर के बड़े-बड़े सितारों के साथ कई शानदार फिल्में दीं। उन्होंने 'रोटी कपड़ा और मकान', 'अनारी', 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन',…
 24 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो कुछ भी हुआ, उससे पूरा देश दहल गया है। बीते मंगलवार (22 अप्रैल) को बैसरन घाटी में छुट्टियां बिता रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला…
 24 April 2025
कर्नाटक के बेंगलुरु के पास सिद्धेहल्ली गांव के एक पुजारी ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिस पर अब पूरी कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री को गर्व है। एक तरह जहां बॉक्‍स…
 24 April 2025
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बनाने वाले आदित्य धर इस वक्त बहुत गुस्से में हैं। पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले ने उनकी रूह कंपा दी है और खून खौल उठा…
 24 April 2025
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पब्लिकली जब भी साथ होते हैं, सुर्खियां बटोर ही लेते हैं। इस बार ये आकर्षक जोड़ी चर्चा में है अपने डांस वीडियो को लेकर, जिसमें…
 24 April 2025
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी पहलगाम हमले पर दुख जताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर इस आतंकी हमले को लेकर दुख भी जताया था, लेकिन अब जब उन्होंने एक…
Advt.