नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 22 नवंबर से खेलना है. पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के बाद दौरे के लिए रवाना हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक उनके सीरीज के पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ने की उम्मीद हैं. इतना ही नहीं उनके साथ अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं. हालांकि कप्तान के पहला मैच खेलने पर फैसला मुकाबले से पहले लिया जाएगा. खबरों की माने तो उनको बीसीसीआई की तरफ से पर्थ टेस्ट से बाहर रहने की अनुमति मिल चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया नेट्स में जमकर प्रैक्टिस कर रही है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा जो हाल ही में एक बेटे पिता बने हैं उनके पहले टेस्ट के लिए टीम से जुड़ने की संभावना है. रोहित के अलावा भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जिन्होंने चोट के बाद रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट के मैदा पर लगभग 1 साल बाद वापसी की है वो भी कप्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं.
रोहित के साथ जा सकते हैं शमी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहला टेस्ट मैच खेलने को लेकर संशय बना हुआ है लेकिन दौरे पर रवाना होने से पहले कोच गौतम गंभीर ने उनके मैच खेलने की उम्मीद जताई थी. 15 नवंबर को वह दूसरी बार पिता बने और इससे यह साफ हो गया कि जल्दी ही रोहित टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से चोट की वजह से मैदान से बाहर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी में खेलकर फिटनेस साबित की है. उनको भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा के साथ जाने की उम्मीद है.