जिला पंचायत सीइओ ने समय-सीमा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की

Updated on 18-09-2024 03:27 PM

कोण्डागांव । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा की। इस बैठक में स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, वनाधिकार पट्टा, आवास निर्माण और जल जीवन मिशन सहित कई योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। सीईओ ने कार्यों की प्रगति पर संतोष जताते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए ताकि योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंच सके। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए श्री भोई ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शिविरों का आयोजन करने और अधिक से अधिक लोगों के स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदिवासी विकास शाखा को वनाधिकार पट्टा से संबंधित समस्याओं का चिन्हांकन कर त्वरित समाधान निकालने को कहा। बैठक में उन्होंने वनाधिकार पट्टों के फौती नामांतरण की स्थिति पर भी चर्चा की। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने पिछले शैक्षणिक सत्र में कमजोर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को चिन्हित करने और उनके शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि सभी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री भोई ने स्कूल मरम्मत कार्यों की भी समीक्षा की और उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई कार्य तय मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है कार्रवाई की जाए। उन्होंने शौचालय निर्माण, सड़क सुरक्षा, नारी शक्ति, जल शक्ति, शहरी एवं ग्रामीण आवास निर्माण, और जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। साथ ही, ग्रामीण और शहरी इलाकों में आवास निर्माण के कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति की स्थिति का भी आंकलन किया गयाऔर सुनिश्चित किया गया कि हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो।

बैठक के दौरान सीईओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समय पर और निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके साथ ही उन्होंने हितग्राही मूलक की तैयारी करने पर जोर दिए ताकि पात्र लोगों तक  जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाया जा सके।  इस अवसर पर अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 September 2024
  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जनदर्शन में दूर-दराज से प्रदेश के सभी जिलों से आने वाले लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जनदर्शन में…
 19 September 2024
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जनजातीय बहुल गांवों और आकांक्षी जिलों में जनजातीय परिवारों के लिए परिपूर्णता लक्ष्य को अपनाकर जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में…
 19 September 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय कैबिनेट में जनजातीय समुदाय के उत्थान, किसानों और उपभोक्ता कल्याण के संबंध में लिए गए निर्णयों के लिए…
 19 September 2024
महासमुंद । बसना विकासखंड के ग्राम चनाट की निवासी भूमिका पटेल ने अपनी लगन और मेहनत से खुद के जीवन को एक नई दिशा दी है। पति के निधन के बाद…
 19 September 2024
धमतरी । आज के इस आधुनिक दौर में वैसे तो खेती किसानों के काम को उतना महत्व नहीं दिया जाता है, जितना की सरकारी या किसी अन्य नौकरी को दिया। पुराने…
 19 September 2024
धमतरी । शासन द्वारा महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। इन्हीं में से एक ही लखपति दीदी। एक ऐसी योजना, जिसमे सुनहरे भविष्य की उम्मीद और बेबस,…
 19 September 2024
गरियाबंद । जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की योजनाओं से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस…
 19 September 2024
दुर्ग । राज्य शासन के आबकारी विभाग की सचिव आर संगीता ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की उपस्थिति में आबकारी विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने…
 19 September 2024
कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत ने पाली विकासखण्ड के मुनगाडीह में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, शासकीय माध्यमिक शाला एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी संस्थाओं में शिक्षा…
Advt.