'बिग बॉस' और उनके लाडले विवियन डीसेना की खुली पोल? अविनाश की बातें सुन लोग बोले- कन्फेशन रूम में पढ़ाई गई पट्टी
Updated on
21-11-2024 02:20 PM
'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना को हमेशा ही 'लाडला' कहा जाता रहा है। इस सीजन की शुरुआत से ही मेकर्स पर विवियन को फेवर करने का आरोप लगता रहा है। हालांकि, इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला था, पर अब यूजर्स ने सबूत जुटा लिया है और उनका दावा है कि विवियन को कलर्स चैनल और मेकर्स खूब सपोर्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दिखाया गया है कि बिग बॉस किस तरह विवियन को सपोर्ट करते आ रहे हैं।